नई दिल्ली: राजधानी के उत्तरी जिला में पिछले करीब 2 महीने से लगातार अवैध शराब की सप्लाई को पूरी तरीके से रोकने पर काम किया जा रहा है. जगह-जगह पर जहां भी जानकारी मिल रही है वहां दबिश डाली जा रही है. साथ ही चेकिंग के दौरान भी ऐसे वाहनों पर खास तौर पर निगरानी रखी जाती है, जिन से अवैध शराब की सप्लाई करने का शक होता है.
पुलिस ने 11600 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की इसी क्रम नें पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. साथ ही एक मिनी ट्रक और दो टेंपो भी जब्त किए हैं. साथ ही जिले के तीन अलग-अलग थानों ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने 11600 क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद की है.
बता दें कि अलीपुर थाना पुलिस ने बिंदर नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई. वहीं, उसके बाद समयपुर बादली थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक मिनी ट्रक को रोका और उसमें चेकिंग के दौरान पुलिस ने 8700 क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद की है, लेकिन इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर भागने में कामयाब हो गए.
तीसरी कामयाबी पुलिस को नरेला इलाके में मिली जहां पुलिस ने योगेश नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने 150 क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद की है. साथ ही साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने भी बड़ी कामयाबी हासिल की और बवाना थाना इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए 2650 क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.