दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली पुलिस ने यूपी में छापेमारी कर बरामद किए नौ मोबाइल - द्वारका जिला पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किए नौ मोबाइल

द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं. ये फोन द्वारका क्षेत्र से चुराए गए थे. वहीं, पुलिस टीम ने चोरी के फोन इस्तेमाल करने के आरोप में नौ लोगों को भी पकड़ा है.

recovered mobile
बरामद मोबाइल

By

Published : Nov 28, 2020, 10:11 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं. ये फोन द्वारका क्षेत्र से चुराए गए थे. वहीं, पुलिस टीम ने चोरी के फोन इस्तेमाल करने के आरोप में नौ लोगों को भी पकड़ा है.

दिल्ली पुलिस ने यूपी में छापेमारी कर बरामद किए नौ मोबाइल
ट्रेसिंग के जरिए यूपी में मिली लोकेशन डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, द्वारका पुलिस द्वारा चोरी और छीने गए मोबाइल को तलाशने के लिए अभियान शुरू किया गया है. डाबड़ी एसीपी की देखरेख में एसएचओ, एएसआई विक्रम और कांस्टेबल जवाहर की टीम बिंदापुर थाना क्षेत्र से चोरी हुए दो मोबाइल फोन को ट्रेस कर रही थी. इनकी लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिल रही थी. इस बीच पुलिस टीम को पता चला कि डाबड़ी और द्वारका नॉर्थ थाना इलाके से भी चोरी किए गए सात फोन की लोकेशन भी उत्तर प्रदेश ही दिख रही है. पुलिस टीम ने तुरंत उत्तर प्रदेश में विभिन्न लोकेशन पर छापेमारी कर मोबाइल फोन को बरामद कर लिया. वहीं, इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे लोगों को भी पकड़ लिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details