दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली पुलिस पीसीआर की टीम ने शराब तस्कर को पकड़ा

मध्य जिला पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है. आरोपी के पास से 14 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है, जिसमें शराब के 700 क्वार्टर भरे हुए थे.

delhi police pcr team caught liquor smuggler
पीसीआर की टीम ने शराब तस्कर को पकड़ा

By

Published : Dec 9, 2020, 4:17 PM IST

नई दिल्लीः पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से 14 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई. तस्कर की पहचान हेमंत के रूप में हुई है, जो बुध विहार का रहने वाला है. डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार ने इस बाबत कुछ जानकारियां साझा की है.

पीसीआर की टीम ने शराब तस्कर को पकड़ा

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल अनिल और कॉन्स्टेबल सत्यवान अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वह कराला गांव पहुंचे, तो उन्होंने संदिग्ध हालत में कार को देख कर चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. परंतु ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. इस पर पेट्रोलिंग टीम ने कार का पीछा करना शुरू किया.

700 क्वार्टर शराब बरामद

पुलिस टीम ने उदय विहार इलाके में कार को ओवरटेक कर लिया. कार का ड्राइवर पुलिस को देखते ही, वहां से भागने की कोशिश करने लगा, परंतु पेट्रोलिंग स्टाफ ने उसे मौके पर ही धर दबोचा. जब कार की तलाशी ली गई, तो कार की डिग्गी से 14 कार्टून शराब बरामद हुई है, जिसमें 700 क्वार्टर भरे हुए थे.

बरामदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद कंझावला थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details