दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

बाइक पर शराब लेकर जा रहे युवकों को PCR ने पकड़ा, 150 क्वार्टर बरामद - शराब तस्करी का मामला दिल्ली

दिल्ली में लगातार अवैध शराब तस्करी में मामले सामने आ रहे है. जिसको देखते हुए पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है. इसी कड़ी में पुलिस ने 2 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जो हरियाणा से अवैध शराब ला रहे थे.

Delhi police PCR team arrested 2 illegal liquor smuggler in Alipur
अवैध शराब तस्कर

By

Published : Jul 17, 2020, 10:35 AM IST

नई दिल्ली:हरियाणा से अवैध शराब लेकर आ रहे दो तस्करों को पीसीआर ने अलीपुर इलाके में पकड़ा है. आरोपियों के पास से अवैध शराब के 150 क्वार्टर बरामद किए गए हैं. इन्हें अलीपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

पीसीआर ने 2 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार देर रात पीसीआर वैन में तैनात हवलदार जगबीर और रमेश जीटी रोड पर गश्त कर रहे थे. वह जब ट्रैफिक सिग्नल के पास पहुंचे तो उन्होंने दो युवकों को एक बाइक पर जाते हुए देखा. जो दोनों युवक उन्हें संदिग्ध लगे.

पुलिस टीम ने उन्हें जांच के लिए रुकने का इशारा किया. लेकिन उन्हें देखते ही बाइक चला रहे शख्स ने इसकी रफ्तार बढ़ाकर फरार होने की कोशिश की. पीसीआर भी तुरंत उनके पीछे लग गई और कुछ दूर जाने के बाद इस बाइक को पकड़ लिया.


150 क्वार्टर अवैध शराब हुई बरामद

बाइक पर सवार युवकों की पहचान कृष्ण और सुनील के रूप में की गई. दोनों खेड़ा कला के रहने वाले हैं. तलाशी में बाइक पर रखे बैग से 150 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद हुए. यह शराब बैग में छुपा कर रखी गई थी.

पीसीआर ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद अलीपुर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. पीसीआर ने अवैध शराब के साथ दोनों युवकों को थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details