नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो लगातार दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल, फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान की चोरी कर रहे थे.
दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार मोटरसाइकिल भी बरामदगिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कालिदास और संजय है. दोनों मदनगीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नारकोटिक्स की टीम ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल फोन एक चोरी की हुई मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बरामद किया है. जांच में 4 मोबाइल फोन दक्षिणी जिले के अलग-अलग थाना इलाके से चुराई गई थी और अन्य तीनों की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. आरोपी कालिदास के ऊपर पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं और वही दूसरे आरोपी संजय के ऊपर दो मामले पहले से दर्ज है.
आरोपियों से लगातार पूछताछदिल्ली पुलिस के मुताबिक चिराग दिल्ली के पास 5 जून को करीब शाम 4:00 बजे नारकोटिक्स टीम ने दोनों आरोपियों को रूकने के लिए इशारा किया. रुकने का इशारा पाकर दोनों आरोपी भागने लगे और नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.