दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल, न्याय की गुहार लगा रहा परिवार - delhi crime

दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैन नगर के निवासी मंजू और उनके बेटे सुनील का आरोप है कि पिछले कुछ समय से उनके घर पर आस-पड़ोस के रहने वाले कुछ लोग लगातार हमला कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.

Delhi Police is not helping the victim's family in Begampur
पीड़िक परिवार

By

Published : Aug 27, 2020, 8:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस लगातार सुर्खियों में रहती है. कभी अपनी कार्यशैली को लेकर तो कभी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में है.

दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

'पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है'

दरअसल, पूरा मामला यह है कि दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैन नगर के निवासी मंजू और उनके बेटे सुनील का आरोप है कि पिछले कुछ समय से उनके घर पर आस-पड़ोस के रहने वाले कुछ लोग लगातार हमला कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. मंजू और उनके बेटे ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि करीब 3 साल पहले उनकी पड़ोसी से लड़ाई के बाद, पुलिस में शिकायत की गई थी और पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था, लेकिन उसमें आगे कोई खास कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है.

पीड़ित परिवार ने बताया कि इस मामले के बाद से ही मां बेटे और उनके घर पर कुछ पड़ोसी लगातार हमला करते रहते हैं, लेकिन बावजूद इसके ना तो पुलिस कोई कार्रवाई कर रही और ना ही पड़ोसी हमला करने से बाज आ रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि इस मामले में पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं मिल रहा है. पीड़ित परिवार का कहना है कि वह इस मामले में दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात कर चुके हैं, बावजूद इसके बेगम पुर थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, उल्टा पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनाया जा रहा है.

परिवार पुलिस की कार्यप्रणाली पर किया सवाल खड़ा

फिलहाल इस मामले में पीड़ित परिवार दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े कर रहा है. साथ ही परिवार अपने लिए सुरक्षा और न्याय की गुहार भी लगा रहा है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में आगे क्या एक्शन लेती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details