दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम - Due to Corona virus

द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक द्वारका जिले के सभी थानों में पुलिस कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया है. साथ ही थानों के बाहर वास वेशन लगाए गए हैं.

Delhi Police has made adequate arrangements Due to Corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 17, 2020, 9:44 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में कोरोना वायरस को देखते हुए द्वारका जिला पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है. जहां पुलिसकर्मियों को मास्क दिए गए हैं, वहीं सैनिटाइजर द्वारा हाथों की सफाई और लोगों से एक निश्चित दूरी बनाकर पब्लिक डीलिंग की हिदायत दी गई है.

कोरोना वायरस के चलते सर्तक पुलिस
सभी थानों में लगाए गए हैं वाश वेशन द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक द्वारका जिले के सभी थानों में पुलिस कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया है. साथ ही थानों के बाहर वास वेशन लगाए गए हैं, जहां थाने में आने वाले लोगों को हिदायत दी गई है कि वह अपने हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से साफ करके ही थाने में आए.

साथ ही पुलिसकर्मियों को भी एक निश्चित दूरी बनाकर पब्लिक डीलिंग करने के लिए कहा गया है. जिससे पुलिसकर्मी इस संक्रमण से बचे रहे. एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक द्वारका जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस द्वारा कोरोना वायरस को लेकर अवेयरनेस पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जिसमें लोगों को समझाया जा रहा है कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए क्या-क्या प्रिकॉशन ले और सैनिटाइजर का प्रयोग करें, जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके.

कोरोना आइसोलेशन सेंटर में भी पुख्ता इंतजाम

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक द्वारका इलाके में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन सेंटर में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही पुलिस की सभी पब्लिक डीलिंग की जगहों पर व पिकेट चेकपोस्ट पर पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गई है कि वह एक निश्चित डिस्टेंस बनाकर ही पब्लिक डीलिंग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details