नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की यूनिट वन ने यूपी के बरेली से अवैध हथियार लेकर दिल्ली आए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद हुई है. गिरफ्तार हुए दोनों बदमाशों की पहचान मनोज उर्फ गुलाब सिंह और दिनेश के रूप में हुई है, जो यूपी के रहने वाले हैं.
हथियारबंद 2 बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की यूनिट वन ने यूपी के बरेली से अवैध हथियार लेकर दिल्ली आए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद हुई है.
क्राइम ब्रांच
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि वह बरेली में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, लेकिन उसके विरोधी ग्रुप में उसके बड़े भाई पर दो साल पहले फायरिंग की थी, जिसमें उसके भाई को 8 गोलियां लगी थी. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने अपने पास यह कंट्री मेड पिस्टल रखी थी. पुलिस इन दोनों से अभी आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे इस बात का पता चल सके कि यह दोनों हथियारों के साथ दिल्ली में क्या करने आए थे.