दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

हथियारबंद 2 बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की यूनिट वन ने यूपी के बरेली से अवैध हथियार लेकर दिल्ली आए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद हुई है.

Delhi Police Crime Branch arrested two armed miscreants
क्राइम ब्रांच

By

Published : Nov 21, 2020, 7:44 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की यूनिट वन ने यूपी के बरेली से अवैध हथियार लेकर दिल्ली आए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद हुई है. गिरफ्तार हुए दोनों बदमाशों की पहचान मनोज उर्फ गुलाब सिंह और दिनेश के रूप में हुई है, जो यूपी के रहने वाले हैं.

दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावेरिया के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को इन दोनों बदमाशों के बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीपी वीके यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर राजीव कक्कड़, सब इंस्पेक्टर विनीत, पंकज कुमार, अजीत सिंह, एएसआई अजय, जोगिंदर, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार और कॉन्स्टेबल दीपक की टीम ने दिल्ली के चंदगी राम अखाड़ा के पास ट्रैप लगा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.दो साल पहले बड़े भाई पर चलाई थी गोलियां

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि वह बरेली में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, लेकिन उसके विरोधी ग्रुप में उसके बड़े भाई पर दो साल पहले फायरिंग की थी, जिसमें उसके भाई को 8 गोलियां लगी थी. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने अपने पास यह कंट्री मेड पिस्टल रखी थी. पुलिस इन दोनों से अभी आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे इस बात का पता चल सके कि यह दोनों हथियारों के साथ दिल्ली में क्या करने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details