दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: सनसनीखेज लूट का खुलासा, टीम को 23,000 रुपये का इनाम - etv bharat news

दिल्ली पुलिस ने राज पार्क थाना इलाके में की गई लूट के मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र और 23 हजार कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया.

Delhi Police Commissioner awarded to raj park police for solving robbery case
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 26, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 1:14 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के राज पार्क थाना इलाके में हुई गन पॉइंट पर लगभग चार लाख 40 हजार रूपये की लूट के सनसनीखेज मामले को बारीकी से जांच करके चार बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली टीम को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र और 23 हजार कैश अवार्ड देकर हौसला अफजाई की.

पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र और 23 हजार कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया

राज पार्क थाने की टीम को दिया गया रिवार्ड

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर पुलिस कमिश्नर की मौजूदगी के दौरान आउटर डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी डॉक्टर अ. कोन ने इन पुलिसकर्मियों को जिनमें एसएचओ राज पार्क अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर धीरज, कॉन्स्टेबल घनश्याम, सज्जन, ओमबीर और सोनू शामिल है. उनको प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. पुलिस कमिश्नर ने इस टीम को 23,000 कैश के अलावा अवार्ड की भी घोषणा की. इन पुलिसकर्मियों को बाहरी जिला मुख्यालय में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.

लूट का मामला सुलझाया

जिला के एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा ईटीवी की टीम से एक्सकलुसिव बातचीत में बताया कि एक बड़ी कंपनी में कैशियर के पद पर तैनात सख्स जब अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने हमला करके 4 लाख 40 हजार कैश लूट लिया था.

इस मामले में छानबीन करते हुए राज पार्क थाने के एसएचओ अशोक कुमार की टीम ने कई सारे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्कूटी के नंबर प्लेट पर लगे एक छोटे से मार्क को चेक करते हुए पुलिस टीम ने इन बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.

इनकी गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने 3 लाख 82 हजार कैश भी बरामद किया. साथ में वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की. इस दौरान कॉन्स्टेबल सोनू बदमाशों की धरपकड़ में घायल भी हुआ.

Last Updated : Jul 26, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details