दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

डाबड़ी: मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए है.

Delhi Police caught a minor for stealing mobiles
दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ा

By

Published : Sep 24, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 5:57 PM IST

नई दिल्ली:डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिक को पकड़ा है, जिसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पुलिस को राजापुरी के भरत विहार इलाके से चोरी के मामले में पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी. जब एएसआई सतीश कुमार और कॉन्स्टेबल विनय मौके पर पहुंचे तो पीड़ित सलमान ने बताया कि वह देर रात तक पढ़ने के बाद सोने चला गया और जब सुबह उठा तो उसे पता लगा कि उसके घर से तीन मोबाइल फोन और ₹2700 रूपये चोरी हो गए है. इसके बाद डाबड़ी थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.

दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ा

चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद

पुलिस टीम ने पीड़ित के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और सीक्रेट इनफॉर्मर से मिली सूचना की मदद से आरोपी को मधु विहार बस स्टैंड के पास पकड़ लिया जोकि नाबालिग था. जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी संजय के साथ मिलकर पीड़ित के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद संजय एक मोबाइल फोन और चोरी के रुपये लेकर चला गया.

फिलहाल पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर उसके साथी संजय की तलाश कर रही है, जिससे चोरी का तीसरा मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया जाए.

Last Updated : Sep 24, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details