नई दिल्ली:द्वारका में नाइट पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने चाकू मारकर एक युवक का फोन और पैसे छीनने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों की पहचान करण और मोनू के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस टीम ने इनके पास से युवक का मोबाइल फोन और 2000 रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
डीसीपी के अनुसार रात 12:30 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें एक युवक ने बताया कि 2 बदमाशों ने उसे चाकू मारकर उसका मोबाइल और पैसे छीन लिया है. मिली पीसीआर कॉल पर कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग टीम कॉन्स्टेबल संजीव और प्रीतम ने पीड़ित को साथ लेकर इन दोनों बदमाशों की खोजबीन शुरू की. जिसमें कुछ देर खोजबीन करने के बाद पीड़ित युवक ने इन दो बदमाशों की पहचान की, जिन्होंने उसका मोबाइल फोन और पैसे छीनने थे. बदमाशों की पहचान होने के बाद पुलिस ने बिना देर किए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और जब इनकी तलाशी ली, तो उनके पास से एक मोबाइल फोन और 2000 रुपये भी बरामद हुए.