नई दिल्ली:राजधानी में स्पेशल सेल की टीम ने देर शाम द्वारका में हुए मुठभेड़ में 25,000 रुपये के वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इंस्पेक्टर मानसिंह की टीम को सूचना मिली थी कि राजू बसोदिया गैंग का एक्टिव मेंबर, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25000 का इनाम है. वह द्वारका से होते हुए अपने साथी से मिलने नजफगढ़ इलाके में आने वाला है.
द्वारका: 25 हजार का इनामी वांटेड बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - etv bharat news
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ में 25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने की फायरिंग
उसी सूचना पर स्पेशल सेल की टीम ने द्वारका सेक्टर 23 के धूलसिरस इलाके में ट्रैप लगाया और शाम में जब यह शातिर बदमाश मोटरसाइकिल से आ रहा था, तो पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन उसने बाइक की स्पीड बढ़ा दी. जब पुलिस टीम ने पीछा किया, तो उसकी बाइक स्लिप हो गई. इसके बाद उसने अपनी पिस्टल निकाल ली और पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
बदमाश द्वारा किए गए फायर में कॉन्स्टेबल सलीमुद्दीन बाल-बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की चलाई गोली उसके पैर में लग गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. जब उससे पूछताछ हुई, तो उसकी पहचान विकास शौकीन के रूप में हुई.
मार्च महीने से ही पुलिस को थी इसकी तलाश
घायल बदमाश को हरि नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार विकास शौकीन नजफगढ़ के प्रेम नगर का रहने वाला है और पटेल नगर के एक मामले में मार्च महीने से ही पुलिस को उसकी तलाश थी.