नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान चोरी की बाइक पर घूम रहे दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चोरी की हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
इलाके में कर रहे थे पेट्रोलिंग
नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान चोरी की बाइक पर घूम रहे दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चोरी की हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
इलाके में कर रहे थे पेट्रोलिंग
द्वारका एडिशनल डीसीपी आर पी मीणा के अनुसार पकड़े गए दोनों चोरों का नाम शिविन और सोनू है, जो डाबड़ी के ही रहने वाले है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि डाबड़ी एसएचओ हेमंत कुमार की देखरेख में बीट स्टाफ कांस्टेबल मुनिराज और प्रदीप रात के समय जनकपुरी इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उस दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो युवकों को बिना हेलमेट के अपनी ओर आते हुए देखा, जैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो, वहां से भागने लगे जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.
जनकपुरी से चुराई गई थी बाइक
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने घूमने के लिए यह बाइक जनकपुरी थाना इलाके से चुराई है. जिसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभी भी इनसे पूछताछ कर मामले में आगे की छानबीन कर रही है.