दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पहाड़गंज थाने की पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - डीसीपी संजय भाटिया

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क है. इसी कड़ी में पहाड़गंज थाना पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है.

Delhi police arrested two snatchers in Paharganj of Delhi
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jun 25, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली:मध्य जिले के पहाड़गंज थाने के पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही आरोपियों के पास से चोरी किए हुए मोबाइल और एक टीवीएस मोटरसाइकिल को भी दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार


दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि एक आरोपी का नाम रंजन है, जो कि नबी करीम पहाड़गंज का रहने वाला है और दूसरा आरोपी मुन्ना उर्फ संजय है, जो मुल्तानी ढाबा पहाड़गंज का रहने वाला बताया जा रहा है. दोनों आरोपियों के पास से एक पिस्टल तीन विवो फोन एक हॉनर मोबाइल और एक टीवीएस मोटरसाइकिल को भी दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 23 जून को प्रताप सिसोदिया नाम के शिकायतकर्ता ने पहाड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह इंपिरियल सिनेमा के पास में था तो दो लड़के मोटरसाइकिल से आए और उसका मोबाइल फोन छीन लिए. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस लगातार कर रही पूछताछ

फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों पर पहले से ही अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान आरोपी कई अन्य बड़े मामले का भी खुलासा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details