नई दिल्ली: दक्षिण जिले के ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान कायूम और कल्लू के तौर पर हुई है.
झपटमारी के बाद किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: दक्षिण जिले के ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान कायूम और कल्लू के तौर पर हुई है.
झपटमारी के बाद किया गिरफ्तार
ग्रेटर कैलाश थाने के पुलिसकर्मी जितेंद्र और विकास मोटरसाइकिल पर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. दोनों जब गुरु नानक मार्केट के पास पहुंचे. देखा कि दो बाइक सवार एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे है. पुलिसकर्मियों ने दोनों बाइक सवार का पीछा कर पकड़ लिया.
आरोपी कायूम तिगड़ी स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. कल्लू चिराग दिल्ली का रहने वाला है. पुलिसकर्मियों ने चुराए गए मोबाइल फोन के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. शिकायतकर्ता के तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.