दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मोबाइल छीनकर भाग रहे दो स्नैचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे दो स्नैचर को किया गिरफ्तार

दक्षिण जिले के ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान कायूम और कल्लू के तौर पर हुई है. कायूम तिगड़ी स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. कल्लू चिराग दिल्ली का रहने वाला है.

kallu
कल्लू

By

Published : Nov 23, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण जिले के ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान कायूम और कल्लू के तौर पर हुई है.

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कायूम और कल्लू

झपटमारी के बाद किया गिरफ्तार

ग्रेटर कैलाश थाने के पुलिसकर्मी जितेंद्र और विकास मोटरसाइकिल पर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. दोनों जब गुरु नानक मार्केट के पास पहुंचे. देखा कि दो बाइक सवार एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे है. पुलिसकर्मियों ने दोनों बाइक सवार का पीछा कर पकड़ लिया.

आरोपी कायूम तिगड़ी स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. कल्लू चिराग दिल्ली का रहने वाला है. पुलिसकर्मियों ने चुराए गए मोबाइल फोन के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. शिकायतकर्ता के तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details