नई दिल्ली: फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने पिक पॉकेटिग करने वाली दो महिला आऱोपियों को गिरफ्तार किया है. इन महिला आरोपियों के पास से एक पर्स और 500 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. इनकी पहचान रेशमा और रेहाना के रुप में की गई है. दोनों ओखला रेलवे स्टेशन के पास बनी झुग्गियों की रहने वाली बताई जा रही हैं.
पुलिस ने पिक पॉकेटिंग करने वाली दो महिलाओं को किया गिरफ्तार शिकायतकर्ता का पर्स और बैग लेकर भागी थीं महिलाएं
दरअसल, थाना पुलिस टीम को पिक पॉकेटिंग करने वाली दो महिलाओं के बारे में पीसीआर कॉल पर सूचना प्राप्त हुई थी. जानकारी मिलते ही एएसआई जोगिंदर आया नगर गांव घटना स्थल पर शिकायतकर्ता के पास पहुंचे. शिकायतकर्ता संतोष ने बताया कि उसने 12,000 रुपये पीएनबी बैंक से निकाले थे. रकम को पर्स में रखा था. इसके बाद दो महिलाएं आईं और बैग और पर्स चोरी कर भाग गईं.
ये भी पढ़ें: राजौरी गार्डन में ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, दिल्ली से तेलंगाना तक फैला हुआ था जाल
रामकरन और संदीप की पैट्रोलिंग स्टाफ टीम ने दोनों महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से चोरी का पैसा भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.