नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने हरियाणा से अवैध शराब लाकर दिल्ली में बेचने वाले दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार और राजा के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 90 क्वार्टर शराब जब्त किया है, वहीं एक ऑटो को भी सीज किया है.
कालिंदी कुंज: शराब तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार कालिंदी कुंज
कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 1200 क्वार्टर अवैध शराब और 2 कार भी बरामद किया है
90 क्वार्टर शराब की गई बरामद
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी तभी जेजे कॉलोनी मदनपुर खादर इलाके में एक ऑटो देखा, जो संदिग्ध था. जब ऑटो ड्राइवर को रोकने के लिए बोला गया, तो वह भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसको पकड़ लिया. ड्राइवर की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई. वही बैक सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान राजा के रूप में हुई. जब ऑटो की तलाशी ली गई, तो उसमें 90 क्वार्टर शराब बरामद हुई है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े:-कालिंदी कुंज पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि फरीदाबाद से शराब खरीदकर दिल्ली में ऊंची रेट पर बेचने के लिए लाए थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.