दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: बाबा हरिदास नगर पुलिस के गिरफ्त में आए दो वाहन चोर - नजफगढ़ दिल्ली

दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने बाबा हरिदास नगर इलाके से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

Delhi police arrested two autolifters in Baba haridas nagar
वाहन चोर

By

Published : Jul 23, 2020, 8:07 AM IST

नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. इन दोनों की पहचान भूपेश और असीम के रूप में की गई है.

पुलिस के गिरफ्त में आए दो वाहन चोर
डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार नई अनाज मंडी स्थित शंकर धर्म कांटा से तीन बदमाश चार्जिंग पर लगा हुआ मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित हरेंद्र कुमार ने शोर मचाया. शोर सुनकर पास में पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल सुरेश और कृष्ण ने पीछा कर तीनों में से एक बदमाश को धर दबोचा और इसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया, जबकि 2 बदमाश मौके से फरार हो गए.


चोरी का सामान बरामद

इसने अपना नाम भूपेश बताया जिससे पूछताछ के बाद इसके साथी असीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया और इसके पास से भी एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ. यह वारदात को अंजाम देने के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे, वो बाइक बाबा हरिदास नगर इलाके से चोरी की गई थी. पुलिस के अनुसार भूपेश पर लूट और आर्म्स एक्ट के तहत नजफगढ़ और बाबा हरिदास नगर थाने में 2 मामले दर्ज हैं और अब पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details