नई दिल्ली:राजधानी में लूट और झपटमारी की वारदाते लगातार सामने आ रही है. ऐसी ही एक वारदात कनॉट प्लेस थाना की है. जहां पुलिस टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार करने के साथ उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. गिरफ्तार झपटमार की पहचान पंकज उर्फ नोनू के रूप में हुई है.
कनॉट प्लेस: महिला से स्नैचिंग करने वाला आरोप नाबालिग साथी सहित गिरफ्तार - कनॉट प्लेस दिल्ली
दिल्ली में चोरी, लूट और झपटमारी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार करने के साथ उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. जिसके पास से मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई.
स्नैचर
अलग-अलग थानों में दर्ज है 13 मामले
पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि इस बदमाश पर अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं और यह पहाड़गंज थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Nov 1, 2020, 6:13 AM IST