दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कनॉट प्लेस: महिला से स्नैचिंग करने वाला आरोप नाबालिग साथी सहित गिरफ्तार - कनॉट प्लेस दिल्ली

दिल्ली में चोरी, लूट और झपटमारी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार करने के साथ उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. जिसके पास से मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई.

Delhi police arrested snatcher in connaught place
स्नैचर

By

Published : Nov 1, 2020, 4:26 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 6:13 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में लूट और झपटमारी की वारदाते लगातार सामने आ रही है. ऐसी ही एक वारदात कनॉट प्लेस थाना की है. जहां पुलिस टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार करने के साथ उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. गिरफ्तार झपटमार की पहचान पंकज उर्फ नोनू के रूप में हुई है.

महिला से स्नैचिंग करने वाला आरोप नाबालिग साथी सहित गिरफ्तार
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार कनॉट प्लेस पुलिस को एक महिला का पर्स छीने जाने के बारे में जानकारी मिली थी. जिसमें ₹10000, मोबाइल फोन और अन्य डॉक्यूमेंट रखे हुए थे. कनॉट प्लेस पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. जिसके बाद इंस्पेक्टर शीशपाल की टीम ने वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा. गिरफ्तार आरोपी से महिला का मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई.


अलग-अलग थानों में दर्ज है 13 मामले

पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि इस बदमाश पर अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं और यह पहाड़गंज थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details