नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली की एंटी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल पुलिस की टीम ने दो लूट की वारदातों को सुलझाते हुए शेरा गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मोहित उर्फ शेरा के रूप में हुई हैं. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अत्याधुनिक पिस्टल, एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की गई बाइक बरामद की है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि थाना खजूरी खास इलाके में एक कपड़े के व्यापारी से पिस्टल की नोक पर लूट की गई थी. वहीं दूसरी लूट करावल नगर थाने के अंतर्गत एक मेडिकल स्टोर से की गई थी. जिस मामले में पुलिस लगातार काम कर रही थी. पुलिस को एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली जिसके बाद खजूरी खास पुस्ते से शेरा गैंग के मास्टरमाइंड मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया.
सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद