नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के मामले में केन्या की महिला मरियम को मुंबई से गिरफ्तार किया है. जो पिछले 10 महीने से फरार चल रही थी. महिला के ऊपर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा हुआ था.
मरियम थी जमानत पर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के मामले में केन्या की महिला मरियम को मुंबई से गिरफ्तार किया है. जो पिछले 10 महीने से फरार चल रही थी. महिला के ऊपर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा हुआ था.
मरियम थी जमानत पर
बता दें कि पिछले साल जून महीने में दिल्ली पुलिस ने केन्या के तीन लोगों को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था. तीनों लोग अफ्रीकन ओरिजन के थे और इन लोगों के ऊपर कोर्ट में मामला चल रहा था. जिसमें मरियम को जमानत मिल गई थी. जिसके बाद मरियम फरार हो गई थी और पुलिस को लगातार झांसा दे रही थी. जिसके बाद से पुलिस ने अपने खुफिया तंत्रों को उसके पिछले लगा दिया था और सूचना मिलने पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
महिला 3 महीने के लिए भारत आई थी
पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि 2016 में वह 3 महीने के लिए भारत आई थी, लेकिन वीजा खत्म होने के बावजूद भी वह वापस नहीं गई. साथ ही उसने यह भी बताया कि किस तरह से उसकी जान पहचान इंटरनेशनल ड्रग्स के सिंडिकेट से हुई.