नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के विभिन्न इलाकों में वाहनचोरी और झपटमारी करने वाले तन्नू गैंग के दो बदमाशों को पहाड़गंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की पांच स्कूटी के अलावा झपटे गए 12 मोबाइल, एक कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इस गैंग का सरगना विनय उर्फ तन्नू इलाके नबी करीम का घोषित बदमाश है और दूसरे बदमाशों की पहचान विकास उर्फ अर्जुन के रुप में हुई है.
पुलिस ने तन्नू गैंग के 2 बदमाशों को किया अरेस्ट 9 वारदातों को सुलझाने का दावा
पुलिस ने इन बदमाशों की गिरफ्तारी से 9 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार वाहन चोरी और झपटमारी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए पहाड़गंज थाने की टीम छानबीन कर रही थी.
इस दौरान पुलिस टीम इलाके में दुपहिया वाहनों की खास तौर पर जांच कर रही थी. तभी पुलिस को एक स्कूटी बिना नंबर प्लेट की दिखी.
पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह तेज रफ्तार से स्कूटी को भगाने लगे. इस दौरान स्कूटी फिसल गई. दोनों युवक भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विनय इस गैंग का सरगना है. वह नबी करीम थाने का घोषित बदमाश है. वह बीते 9 वर्षो से अपराध कर रहा है. उसके खिलाफ चोरी, झपटमारी और लूट के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डुप्लीकेट चाबी की मदद से वह पहले दुपहिया चोरी करते थे. इसके बाद चोरी के दुपहिया पर सवार होकर वह झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे. झपटे गए मोबाइल को बाद में वह बेच देते थे.
फिलहाल पुलिस इनकी गिरफ्तारी से झपटमारी और वाहनचोरी की 9 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पुलिस टीम छानबीन कर रही है.