नई दिल्ली: हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक साथ हुए रेप और मर्डर की घटना पर पूरे देश में गुस्से की लहर देखी जा रही है. घटना के विरोध में आज सुबह संसद के पास एक युवती विरोध प्रदर्शन कर रही थी. जिसे दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. युवती की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली महिला आयोग की एक टीम पुलिस स्टेशन पहुंची है. युवती का नाम अनु दुबे है.
हैदराबाद रेप कांड: संसद के बाहर प्रदर्शन कर रही अकेली युवती, हिरासत में ली गई - दिल्ली महिला आयोग
हैदराबाद रेप-हत्या केस मामले के विरोध में संसद के पास प्रदर्शन कर रही युवती को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दिल्ली महिला आयोग की एक टीम पुलिस स्टेशन पहुंची है.
ये है मामला:
बता दें कि हैदराबाद में एक हाइवे पर ब्रिज के नीचे महिला डॉक्टर का शव जली हुई हालत में मिला था. महिला के परिजनों ने बताया कि उसकी स्कूटी रास्ते में खराब हो गई थी और कुछ लोगों ने उसे मदद ऑफर की थी. इस महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन पर बताया था कि उसे कुछ लोगों से डर लग रहा है. बाद में उसका फोन बंद हो गया और सुबह उसका शव मिला. इस मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच में महिला के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई. घटना के संबंध में पूछताछ और जांच जारी है.