दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नन्दू गैंग का खूंखार बदमाश चढ़ा द्वारका पुलिस के हत्थे, हथियार बरामद

पुलिस को यह भी पता चला कि गिरफ्तार बदमाश गैंग के दूसरे साथियों को वारदात के लिए मोटर साइकिल उपलब्ध कराया था. जिसमें बिंदापुर इलाके में 50 लाख की रंगदारी मांगने के लिए बिजनेस मैन के ऊपर गोली चलाई गई थी.

Delhi Police  Arrested gangster of Nandu gang
नन्दू गैंग

By

Published : Jan 8, 2020, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के एएटीएस की पुलिस टीम ने नन्दू गैंग के एक्टिव बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम सागर उर्फ चिंटू है, जो बहादुरगढ़ हरियाणा का रहने वाला है. यह बहादुरगढ़ में हुई सनसनीखेज लूट के मामले में भी शामिल रहा है. इसे पुलिस टीम ने लोडेड पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है. साथ ही जिस मोटर साइकिल पर जा रहा था वह भी जब्त की है. पता चला की वह मोटर साइकिल रंगदारी और हत्या के प्रयास के मामले में इस्तेमाल किया गया था.

नन्दू गैंग का खूंखार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने किया ट्रैप

पुलिस के अनुसार एएटीएस इंस्पेक्टर रामकिशन की देखरेख में सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर करतार सिंह, संजय, हेड कांस्टेबल राकेश, जितेंद्र, अमित, कांस्टेबल मनीष और सोनू की टीम ने इसे एक इंफॉर्मेशन पर बहादुरगढ़ से आने के दौरान द्वारका इलाके में ट्रैप किया.


तलाशी में उसके पास में मिला हथियार

पुलिस ने गाड़ी से रास्ता रोककर जब उसकी बाइक को रोका और इसे पकड़ने के बाद पूछताछ की तो इसकी पहचान सागर उर्फ चिंटू के रूप में हुई. तलाशी में उसके पास ही हथियार मिला. इसके खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला की इसने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 दिसंबर को रोहतक रोड पर होंडा सिटी गाड़ी लूट ली थी और इस दौरान उसने फायरिंग भी की थी.

उपलब्ध कराता था मोटरसाइकिल

पुलिस को यह भी पता चला कि गिरफ्तार बदमाश गैंग के दूसरे साथियों को वारदात के लिए मोटर साइकिल उपलब्ध कराया था. जिसमें बिंदापुर इलाके में 50 लाख की रंगदारी मांगने के लिए बिजनेस मैन के ऊपर गोली चलाई गई थी.

बाकी के साथियों को पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस अब इससे पूछताछ के आधार पर नन्दू गैंग के दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगा रही है. इससे पहले भी एएटीएस की टीम ने नन्दू गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details