नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 670 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया है. साउथ ईस्ट जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र, हजरत निजामुद्दीन, गोविंदपुरी और जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एक महिला को भी किया गिरफ्तार
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले के चार अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने एक महिला को 208 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं जिले के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने निजाम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इसके अलावे गोविंदपुरी थाने की पुलिस ने एक महिला को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 122 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है. इसके अलावे जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है और इसकी गिरफ्तारी से 40 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया.फिलहाल इस पूरे मामले में साउथ ईस्ट जिले के चारों अलग-अलग थानों की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही हैं.