नई दिल्ली:नजफगढ़ पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास बटनदार चाकू और चोरी को मोटरसाइकिल बरामद की गई. गिरफ्तार बदमाशों का नाम दलवीर उर्फ सोनू और भीम बताया गया है.
नजफगढ़: दिल्ली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए दो बदमाश - नजफगढ़
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने नजफगढ़ में स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने टनदार चाकू और चोरी को मोटरसाइकिल बरामद की है.
दिल्ली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए दो बदमाश
बटनदार चाकू और चोरी की बाइक बरामद
पुलिस टीम ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया जिसके बाद नजफगढ़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, दलबीर उर्फ सोनू ड्रग्स का आदि है और उस पर बाबा हरिदास नगर और जाफरपुर कला थाने में दो मामले दर्ज है.