दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: सराय काले खां चौकी की पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, मोबाइल बरामद

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार सामने आ रही है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पीसीआर टीम ने सराय काले खां से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया.जिसके पास से छीना हुआ एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.

Delhi police arrested an accused in sarai kale khan
आरोपी इमरान

By

Published : Jul 25, 2020, 7:50 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले के सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान के रूप में हुई है. इसके पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है.

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 22 और 23 जुलाई की दरमियानी रात पीसीआर कॉल सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां इलाके से एक्सीडेंट के बारे में मिली थी. जिसके बाद एसआई बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में मौके पर पुलिस टीम पहुंची ,तो पाया कि इमरान नाम का व्यक्ति घायल है.

वहीं इस दौरान जिले के अन्य इलाकों से बाइक सवारों के जरिए अपराधिक वारदातों के दिए जाने के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने जब इमरान से पूछताछ की, तो पता चला कि इमरान अपने दो अन्य साथी नावेद और शाहनवाज के साथ नोएडा मोड़ से एक व्यक्ति से मोबाइल स्नैच कर आ रहे थे. तभी रिंग रोड सराय काले खां सीएनजी पेट्रोल के पास उनकी मोटरसाइकिल स्लिप हो गई, जिसके कारण वह गिर गए और वह जख्मी हो गए. वहीं इस दौरान नावेद और शाहनवाज मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है और वह अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और स्नेचिंग की वारदातों को अपने साथी नावेद और शाहनवाज के साथ अंजाम देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details