नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सराय काले खां निवासी 20 वर्षीय इमरान के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस ने स्नैच मोबाइल बरामद किया है.
दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 22 जुलाई को शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह सराय काले खां बस स्टैंड के तरफ सुबह 7:50 के करीब जा रहा था. तभी एक लड़का आया और उसका मोबाइल छीन कर भागने लगा.
जिसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और आरोपी की पहचान इमरान के रूप में हुई. आरोपी के पास से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया. साथ ही उस पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी इमरान ने बताया कि वह पांचवी क्लास तक पढ़ा है और वह गलत संगत में पड़ने के बाद ड्रग्स लेने लगा था. उसके पास कोई स्थाई जॉब नहीं था, अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने स्नैचिंग और चोरी करना शुरू किया. वहीं आरोपी पहले से किसी मामले में संलिप्त नहीं पाया गया हैं.