नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने बुलेट बाइक के जरिए आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान केशव यादव के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से वारदात में इस्तेमाल बुलेट बाइक बरामद की गई है.
पीसीआर टीम ने पीछा कर आरोपी को पकड़ा
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 20 दिसंबर को पुलिस को स्नैचिंग के संबंध में सूचना मिली थी. सूचना के बाद सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो शिकायतकर्ता व पीसीआर ने एक आरोपी को पकड़ा हुआ था. शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वे ओला कैब नियर आश्रम चौक के पास बुक कर रहे थे, तभी दो लड़के रेड कलर बुलेट पर आए और बुलेट के पीछे बैठे युवक मोबाइल लेकर फरार हो गया. लेकिन पीसीआर वैन के मदद से बुलेट सवार युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी पहचान केशव यादव के रूप में हुई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़े:-महरौली पुलिस ने स्नैचिंग मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि चोरी और स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है. वहीं आरोपी ने अपने साथी का नाम किशन बताया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, जो अभी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपी केशव यादव सनलाइट कॉलोनी इलाके का रहने वाला है. वह दसवीं क्लास तक पढ़ा है, वहीं उसके ऊपर पहले से दो मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.