नई दिल्ली: शिव विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे मिले शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल मृतक के साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि यह दोनों साथ में शराब पीते थे और आरोपी को शक था कि मृतक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं. बस इसी के चलते नशे की हालत में उसने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कील और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि गत 20 जनवरी को रात के समय पीसीआर को शिव विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे किसी शख्स के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पाते ही पुलिस उस शख्स को बेहोशी की हालत में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया. मृतक के पास मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर मृतक की पहचान जवाहर नगर लोनी निवासी योगेश शर्मा के रूप में हुई. पीएम रिपोर्ट आने पर करावल नगर पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की.
मामले को सुलझाने के लिए बनाई गई टीमें
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी खजूरी खास हरीश कुकरेती के नेतृत्व में SHO करावल नगर राम अवतार त्यागी, SHO खजूरी खास पवन कुमार, SHO सोनिया विहार सत्यवान के नेतृत्व में एसआई जितेंद्र, मंदीप कुकाना,रवि कुमार,लव देशवाल की टीमें बनाकर घटनास्थल पर भेजी गई.
घटनास्थल से मृतक के घर तक लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई. जिसमें पुलिस टीम ने पाया कि मृतक का चचेरा भाई अजीत घटनास्थल के पास मौजूद था.