दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

स्नैचिंग के मामले में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया भांजा, मामा की तलाश जारी

दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी में पुलिस ने महरौली थाना क्षेत्र के छतरपुर से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है.

Delhi Police arrested an accused in snatching case
स्नैचर

By

Published : Jul 2, 2020, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली थाने की पुलिसकर्मियों ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसे पुलिस ने गश्त के दौरान 100 फुटा रोड छतरपुर से गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक को गिरफ्तार किया

डीसीपी का क्या कहना

डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि 30 जून को महरौली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जितेश और कांस्टेबल सुनील 100 फुटा रोड छतरपुर में गश्त पर थे. वहीं पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने एक लड़की का मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया. जिनको पुलिसकर्मियों ने पकड़ने की कोशिश की और दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए. जिसमें पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को दबोच लिया, वहीं दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा.

बता दें कि दोनों आरोपी आपस में मामा और भांजे हैं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक भांजे को पकड़ लिया गया है और भांजे का नाम यीशु बताया जा रहा है. वहीं उसका मामा सोनू अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है और साथ ही दूसरे आरोपी की तलाश लगातार पुलिस कर रही है.

आजीवन कारावास की सजा

जांच के दौरान आरोपी सोनू के पिता विनोद कुमार को भी मैदान गढ़ी थाने के पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू के पिता विनोद कुमार पहले से हत्या और हत्या के प्रयास के 8 मामलों में शामिल रहा चुके हैं. साथ ही उसे आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई गई थी और फिलहाल वह पैरोल पर इस समय बाहर है. फिलहाल पूरे मामले में दिल्ली पुलिस लगातार जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details