दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पटपड़गंज: मोबाइल स्नैच कर भागे बदमाशों को पुलिस ने 1 घंटे में पकड़ा

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातर बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 2 मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है.

Delhi police arrested a snatcher in Patparganj Industrial Area
पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना

By

Published : Jan 6, 2021, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग कर भागे बदमाश को महज एक घंटे में पकड़. पुलिस ने बदमाशों के पास वारदात में इस्तेमाल चोरी की स्कूटी बरामद हुई है .

मोबाइल स्नैच कर भागे बदमाशों को पुलिस ने 1 घंटे में पकड़ा
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अविनाश और हासिल के रूप में हुई है . दोनों शाहदरा इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक गाजीपुर सब्जी मंडी में अनीश नाम के शख्स का स्कूटी सवार बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जिसके लिए एसएसओ पटपड़गंज अरुण चौधरी के सुपर विजन में एसआई नरेंद्र ,एसआई विकसित और हेड कांस्टेबल राजेश की टीम बनाई गई .

ये भी पढ़े:-लक्ष्मी नगर पुलिस ने मोबाइल स्नैचर को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान

जिसके बाद इस टीम ने जांच शुरू की और महक एक घंटे में स्कूटी सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया उनलोगों का अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ उठना बैठना हो गया था. इस दौरान उन्हें गांजा और शराब की आदत हो गई. अपनी आदत को पूरा करने के लिए वह लोग चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगे. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया की वह लोग स्नैच किया हुआ मोबाइल यूपी के रहने वाले अब्बास से बेच दिया करते हैं. फिलहाल पुलिस अब्बास की तलाश मैं ड्यूटी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details