नई दिल्ली: द्वारका जिले में अपने तीन दोस्तों के साथ एक युवक का मोबाइल फोन और ₹10000 लूटने वाले एक क्रिमिनल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस टीम ने रिसीवर को भी पकड़ा है. जिसने इस बदमाश से मोबाइल खरीदा था.
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम मोहम्मद सोहेल है, जो हाल ही में यह जेल से छूट कर बाहर आया था. वहीं मोबाइल खरीदने वाले रिसीवर का नाम शाकिर है. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार उत्तम नगर के रहने वाले रणबीर सिंह नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि द्वारका सेक्टर 10 रामलीला ग्राउंड के पास 4 बदमाशों ने उससे उसका मोबाइल फोन और ₹10000 लूट लिए है.
रिसीवर से बरामद किया लूटा हुआ मोबाइल फोन
जिसके बाद एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका साउथ एसएचओ, सब इंस्पेक्टर विकास यादव एएसआई मुरली हेड कांस्टेबल संजय और कॉन्स्टेबल विक्रम की टीम ने लुटे हुए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. उसी दौरान पुलिस को पता चला कि यह मोबाइल फोन द्वारका सेक्टर 16-B के आदर्श अपार्टमेंट में किसी व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल फोन को इस्तेमाल कर रहे रिसीवर को पकड़ लिया. पूछताछ कर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मोहम्मद सोहेल को भी गिरफ्तार कर लिया.
अन्य साथियों की शुरू की तलाश
पूछताछ में मोहम्मद सोहेल ने बताया कि उसने अपने तीन दोस्त, मनोज उर्फ कालू, मोहम्मद आरजू और जमाल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी सोहेल के साथियों की भी तलाश शुरू कर दी है.