दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब की जब्त, एक आरोपी अरेस्ट - अवैध शराब की तस्करी का मामला दिल्ली

दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में उत्तरी बाहरी जिला पुलिस इलाके के दो अलग अलग थाने से अवैध शराब की 4000 क्वार्टर बोतलें बरामद की हैं और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Delhi police arrested a liquor Smuggler in Northern outer district
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 16, 2020, 7:31 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने अलीपुर इलाके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने दबिश मारकर भलस्वा डेरी थाना इलाके से 3000 वाटर बोतल अवैध शराब और अलीपुर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके एक हजार क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद की है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस ने अवैध शराब की 4000 क्वार्टर बोतलें बरामद की

एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने अलीपुर और भलस्वा डेरी थाना इलाके से 4000 क्वार्टर बोतल अवैध शराब की बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने अलीपुर थाना इलाके से प्रवेश नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कि उत्तर प्रदेश शामली का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने 1000 बोतल अवैध शराब बरामद की है,जो कि हरियाणा से ला करके जहांगीरपुरी इलाके में सप्लाई करने वाला था.

4000 बोतल अवैध शराब बरामद

साथ ही भलस्वा डेरी थाना इलाके से एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारते हुए 3000 क्वाटर बोतल अवैध शराब बरामद की है. लेकिन यहां से आरोपी पुलिस की दबिश से पहले ही मौके से फरार हो गया. जिसे पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है. पिछले दिनों भी लगाता अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए पुलिस ने कई लोगों की गिरफ्तारी भी की. इसी कड़ी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके पुलिस ने दो अलग-अलग थाना इलाके से 4000 बोतल अवैध शराब की बरामदगी की है.

पुलिस कर रही पूछताछ

वहीं पुलिस लगातार गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे इसके द्वारा अवैध शराब सप्लाई से जुड़ी हुई पूरी चेन का भंडाफोड़ किया जा सकें और पुलसि की कोशिश यही है कि पूरी तरीके से उत्तरी बाहरी जिला इलाके में अवैध शराब के कार्य कारोबार को खत्म कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details