नई दिल्ली:राजधानी के उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने अलीपुर इलाके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने दबिश मारकर भलस्वा डेरी थाना इलाके से 3000 वाटर बोतल अवैध शराब और अलीपुर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके एक हजार क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद की है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.
एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने अलीपुर और भलस्वा डेरी थाना इलाके से 4000 क्वार्टर बोतल अवैध शराब की बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने अलीपुर थाना इलाके से प्रवेश नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कि उत्तर प्रदेश शामली का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने 1000 बोतल अवैध शराब बरामद की है,जो कि हरियाणा से ला करके जहांगीरपुरी इलाके में सप्लाई करने वाला था.
4000 बोतल अवैध शराब बरामद