नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की पेट्रोलिंग टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 85 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई और साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रवि के रूप में हुई जो बक्करवाला के जे.जे कॉलोनी का रहने वाला है.
दिल्ली: स्कूटी में शराब तस्करी करने के आरोप में एक गिरफ्तार
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 85 क्वार्टर शराब बरामद की है.
पुलिस से बचकर भागने की कोशिश हुई नाकाम
डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार, एएसआई लीध राम और कॉन्स्टेबल जगदीप की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम बक्करवाला गांव के शनि मंदिर के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्होंने स्कूटी पर संदिग्ध हालत में आ रहे एक युवक को देखा जिसने पुलिस को देखते ही स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा परंतु पेट्रोलिंग स्टाफ ने पीछा कर उसे धर दबोचा.
स्कूटी की डीक्की से बरामद की गई शराब
वहीं जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो स्कूटी की डिक्की से 85 क्वार्टर शराब बरामद हुई. इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में दी गई. जिसके बाद रनहोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब तस्कर पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए, उसे गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.