नई दिल्ली:राजधानी में पुलिस नेराजौरी गार्डन इलाके में पिकेट चेकिंग के दौरान स्नैचिंग और चोरी के लगभग दो दर्जन मामलों में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो हाल ही में तिहाड़ जेल से फरार हो कर आया था.
दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन में एक बदमाश को गिरफ्तार किया बता दें कि 28 अगस्त को रोहिणी इलाके में स्नैचिंग की वारदात के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. जब इसे तिहार जेल कोर्ट कंपलेक्स लाया गया, तो वहां इसने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर पहले टॉयलेट की खिड़की तोड़ी और फिर दीवार फांद कर फरार हो गया था. जिसके बाद पिछले 2 दिन से यह रघुवीर नगर इलाके में छुपा हुआ था.
पीछा कर किया गिरफ्तार
वहीं रघुवीर नगर इलाके में पुलिस पिकेट चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान आरोपी स्कूटी से आ रहा था और पुलिस को देखकर भागने लगा था. जिसका पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने बाइक से पीछा कर उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिराया और गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को मौके से इसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ-साथ चार मांगे मोबाइल और चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है. आरोपी इससे पहले तिहाड़ जेल से पैरोल पर बहार आया था, जिसके बाद दोबारा यह सरेंडर ही नहीं किया था.
नाबालिग उम्र से कर रहा वारदातें
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब यह नाबालिग था तब इसने अपने 13 दोस्तों के साथ मिलकर एक फैक्ट्री के गार्ड की हत्या की थी. यह वारदात समयपुर बादली इलाके में हुई थी, तब यह 4 साल जेल में रहकर आया था, आरोपी काफी गुस्से वाला है.