नई दिल्ली: मंदिर मार्ग पुलिस ने पीछा कर, चोरी की मोटरसाइकिल पर भाग रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक बटनदार चाकू बरामद किया.
मंदिर मार्ग: बदमाश का पीछा कर किया गिरफ्तार
दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में पुलिस ने एक बदमाश का पीछा कर उसे गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है.
नई दिल्ली डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार मंदिर मार्ग थाने के एएसआई राजबीर ने बाराखंबा रोड पर इस बदमाश का पीछा कर इसे पकड़ा जब यह चोरी की बाइक पर भाग रहा रहा था. बाइक की जांच के पुलिस को पता चला कि वह बिंदापुर थाने इलाके से चुराई हुई है. वही उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया .
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह स्नैचरों और चोरों को वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक, चाकू उपलब्ध कराता था. मंदिर मार्ग पुलिस ने इसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है.