दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मंदिर मार्ग: लूटपाट के मामले को सुलझाते हुए एक बदमाश को किया गिरफ्तार - robbery case delhi

दिल्ली में बढ़ते क्राइम को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है, इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने एक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया था.

Delhi police arrested a crook in Mandir Marg area
दिल्ली पुलिस

By

Published : Aug 14, 2020, 8:58 PM IST

नई दिल्ली: मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने ब्लाइंड रॉबरी की एक वारदात को 1 घंटे के भीतर सुलझाते हुए संजय उर्फ सोनू नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसने मोबाइल फोन और पर्स लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.

1 घंटे के भीतर सुलझाया लूट का मामला
नई दिल्ली डीसीपी के अनुसार पीड़ित ने मंदिर मार्ग थाने में इस वारदात के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से 1 घंटे के भीतर इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.



मोबाइल फोन और पर्स किया बरामद

इसकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इसके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन, कैश और डॉक्यूमेंट सहित पर्स भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया है और अभी भी इससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details