नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने जेल से बेल पर रिलीज हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो नवीन खाती का एक्टिव साथी है. इसकी पहचान प्रवीण उर्फ बब्बू गुर्जर के रूप में हुई है और यह गोपाल नगर इलाके का रहने वाला है. बदमाश नवीन खाती गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
नवीन खाती गैंग का बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, बेल पर आया था बाहर - दिल्ली में क्राइम
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने बाबा हरिदास नगर इलाके में जेल से बेल पर रिलीज हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस किए बरामद
इसकी तलाशी में कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में इसने बताया कि वह जाफरपुर कलां थाने में दर्ज हत्या के मामले में जेल में बंद था और मार्च महीने में बेल पर रिलीज हुआ था. जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार यह बाबा हरिदास नगर थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है और इस पर अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.