दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

द्वारका: 5 मामलों में शामिल बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं.

Delhi police arrested a criminal with weapons in Dwarka
दिल्ली पुलिस

By

Published : Aug 30, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में द्वारका जिला के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने 5 मामलों में शामिल एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग की वारदातों को भी अंजाम देता था. जिसके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं. इसकी पहचान जसपाल उर्फ सूरज के रूप में हुई है.

दिल्ली पुलिस ने द्वारका में एक अपराधी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया
शातिर बदमाश किया गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि एसएचओ जगतार सिंह की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल सुनील, दीपक और कॉन्स्टेबल सुरेश की टीम ने ढिंचाऊं गांव में पेट्रोलिंग करते वक्त देखा कि एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा और सरस्वती कुंज कॉलोनी में बने प्लॉट के कमरे में जाकर छिप गया. जब पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और तलाशी में इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुई जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

अलग अलग थानों में दर्ज हैं 5 मामलें

पूछताछ में इसने बताया कि वह पिछले साल ही जेल से बेल पर रिलीज होकर बाहर आया है. जानकारी के अनुसार, इस बदमाश पर नजफगढ़, द्वारका नॉर्थ और मोती नगर थाने में पांच मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details