नई दिल्ली:राजधानी के कई इलाकों में इन दिनों सट्टे का काम बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है. ऐसे में पुलिस भी सट्टे वालों को पकड़ने और सट्टे के ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में भलस्वा डेरी थाना इलाके में पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी मिली . दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना पुलिस ने अजय नाम के एक सटोरी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 4760 रुपये भी बरामद किए हैं.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक सट्टेबाज को किया अरेस्ट - दिल्ली समाचार
दिल्ली के थाना इलाके राजीव नगर से पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. जो जेजे कॉलोनी भलस्वा डेरी का रहने वाला है. जिसके पास से पुलिस ने एक पेन कार्बन और 4760 रुपये भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस में सट्टा खेलने वाली पर्ची अभी भारी मात्रा में बरामद की है.
दरअसल, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी को यह जानकारी मिली की भलस्वा डेरी थाना इलाके की राजीव नगर इलाके में एक सटोरी छुपा हुआ है और वहीं से सट्टे का काम कर रहा है. तभी पुलिस ने दबिश डालकर राजीव नगर इलाके से अजय नाम के इस सटोरी को गिरफ्तार किया. साथ ही सट्टा खेलने वाली पर्ची भी भारी मात्रा में बरामद की है.
फिलहाल, पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिससे सट्टा चलाने वाले पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सकें, क्योंकि यह देखा गया कि एक अकेला व्यक्ति सट्टे का कारोबार नहीं चलाता है. इसके पिछे पूरा गिरोह काम करता है और पुलिस उसी गिरोह को पकड़ने की फिराक में लगी हुई है.