दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली पुलिस के 3 जवान करते थे लूटपाट, हथियार के साथ 8 गिरफ्तार - स्पेशल सेल दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज नॉर्थ में डकैती मामले में 3 पुलिसकर्मियों सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ सामान भी बरामद किया है.

Delhi Police arrested 8 robbers including 3 policemen in Vasant kunj North
दिल्ली पुलिस

By

Published : Aug 11, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस ने लूटपाट के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो अलग-अलग थानों में तैनात हैं.

लूटपाट के मामले में 8 को किया गिरफ्तार
लूटा हुआ सामान बरामद

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच के दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्टल और आरोपी मनु कुमार के पास से 7 बैंक कार्ड, एक लैपटॉप, आरोपी ऋषि कुमार के पास से एक मोबाइल फोन, आरोपी दुशाल उर्फ श्याम के पास से 1 लैपटॉप अमन और कार्तिक के पास से 2 मोबाइल फोन को बरामद किया है.

वहीं जांच के दौरान पता चला कि मनु कुमार, अमित और संदीप दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. मनु कुमार और अमित मालवीय नगर थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं, तो वही संदीप स्पेशल सेल में तैनात है.

पहले भी दे चुके हैं कई वारदातों को अंजाम

गिरफ्तार किए गए सभी आठ आरोपियों को वसंत कुंज नॉर्थ थाने के पुलिस ने जेल भेज दिया है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के 3 जवान मिलकर अन्य आरोपियों के साथ पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

Last Updated : Aug 11, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details