नई दिल्ली: राजधानी केपहाड़गंज थाना इलाके में दिल्ली पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो लॉकडाउन के दौरान इलाके के बंद पडे़ होटलों के अंदर लगे महंगे एलईडी टीवी चोरी कर बेचा करते थे. ये चोर इलाके से कूड़ा उठाने वाले के भेष में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.
पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया होटल से 12 एलईडी एक साथ चोरी
बता दें कि ये इन चोरों ने अनलॉक 1 में एक होटल से 12 एलईडी एक साथ चोरी की. जिसकी शिकायत होटल मालिक ने पुलिस थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें ये चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैद हो गए थे.
वहीं बाद में पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी हुए 26 एलईडी टीवी में से 12 बरामद भी कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.