दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो नाबालिग समेत तीन चोरों को पकड़ा - दिल्ली पुलिस

दिल्ली में लूट और चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो नाबालिगों को अपनी हिरासत में लेते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद हुई है.

Delhi police arrested 3 thieves including 2 minor in Nihal Vihar
निहाल विहार

By

Published : Nov 11, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्ली:आउटर जिला के निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को अपनी हिरासत में लेते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वाहन चोर की पहचान अंकु उर्फ अंकुश के रूप में हुई है.

दिल्ली पुलिस ने निहाल विहार में 2 नाबालिग सहित 3 चोरों को गिरफ्तार किया

चुराई गई स्कूटी बरामद

डीसीपी के अनुसार, निहाल विहार थाना एसएचओ की देखरेख में पुलिस टीम कुंवर सिंह नगर में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी उन्होंने स्कूटी सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका जो स्कूटी के कागजात नहीं दिखा पाए और जांच में पुलिस को पता लगा कि स्कूटी नांगलोई थाना इलाके से चुराई गई है.



चोरी हुई बाइक भी बरामद

इनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने इनके एक साथी को भी गिरफ्तार किया जिसके पास से पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद हुई. इसके बाद पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details