नई दिल्ली:सरस्वती गार्डन इलाके में 23 जून को मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी मनजीत को गिरफ्तार किया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने इसके दो नाबालिग साथियों को भी पकड़ा है, जिन्होंने आरेपी मनजीत के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम देने में मदद की थी.
मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर चोरी करने वालों गिरफ्तार मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर चोरी
डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार इन तीनों ने सरस्वती गार्डन स्थित एक मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर 14 महंगे स्मार्ट फोन, डाटा केबल चार्जर, हेडफोन, अन्य एसेसरीज चोरी कर लिया था. इसके लिए एसीपी पंजाबी बाग कुमार अभिषेक की देखरेख में कीर्ति नगर एसएचओ, हेड कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल वेद प्रकाश और विकास की पुलिस टीम लगी हुई थी.
सभी 14 फोन और एसेसरीज बरामद
पुलिस को मौके से मिली सीसीटीवी फुटेज के जरिए इनके बारे में सुराग मिला. पता चला यह पांडव नगर की झुग्गियों में रहते हैं. जिसके बाद पुलिस डोर टू डोर चेकिंग करते हुए पहले एक नाबालिक को पकड़ा. जिसकी निशानदेही पर इस चोरी के किंगपिन मनजीत और उसके एक और नाबालिग साथी को भी पकड़ लिया. इनके पास से चोरी किए गए सभी 14 फोन और एसेसरीज बरामद कर ली गई है. पुलिस ने इनके पास से हाउस ब्रेकिंग हथियार भी बरामद किया है. जिनकी मदद से इन्होंने दुकान के शटर को तोड़ा था.