नई दिल्ली:राजधानी के मंगोलपुरी थाने इलाके की पुलिस टीम ने पल्सर बाइक पर राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनने वाले दो झपटमार और उनकी निशानदेही पर एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान सोनू, रामनारायण और सुरेंद्र फौजी के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 32 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक पिट्ठू बैग बरामद किया है.
मंगोलपुरी: फोन स्नैचिंग मामले में रिसीवर सहित तीन गिरफ्तार, 32 मोबाइल फोन बरामद - मंगोलपुरी दिल्ली
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी का सामान बरामद किया है.
लगातार दो दिन मिली फोन छिनने की शिकायत
आउटर डीसीपी डॉक्टर अ. कोन के अनुसार मंगोलपुरी पुलिस को 2 दिन में लगातार दो ऐसी वारदातों की शिकायत मिली थी. जिसमें पीड़ितों ने बताया कि ब्लैक पल्सर मोटरसाइकिल से दो युवकों ने उनसे स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद मंगोलपुरी एसएचओ मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार हेड कांस्टेबल मनोज कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सुनील राहुल चिकारा, दिनेश, सुनील और कॉन्स्टेबल कुलदीप की टीम ने इंटेलिजेंस के आधार पर सोनू उर्फ चिरा नाम के झपटमार को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक मोबाइल बरामद किया.
पुलिस ने रिसीवर को भी किया गिरफ्तार
वहीं इसकी निशानदेही पर पुलिस ने इसके साथी रामनारायण को भी पकड़ लिया. जिसके पास से भी एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है. अभी भी उनके ठिकाने पर छीने हुए 10 मोबाइल पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि वह छीने हुए मोबाइल फोन सुरेंद्र नाम के एक रिसीवर को बेचते थे. जिसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सुरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 20 मोबाइल फोन बरामद किए है.