दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: पुलिस ने तीन लोगों को किया अरेस्ट, अवैध शराब बरामद - Badarpur Delhi

दिल्ली में शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 502 क्वार्टर अवैध शराब भी बरामद हुई है. गिरफ्तार आरेपियों में एक महिला भी शामिल है.

Delhi police arrested 3 illegal smuggler in 3 different places
साउथ ईस्ट दिल्ली

By

Published : Jul 25, 2020, 7:35 AM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट जिले के बदरपुर, पुल प्रहलादपुर और गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनकी गिरफ्तारी से 502 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. वहीं एक मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है.

पुलिस ने तीन शराब तस्करों का गिरफ्तार किया
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि साउथ ईस्ट जिले की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को अवैध शराब की बिक्री और सप्लाई को लेकर गिरफ्तार किया है. बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान थाना क्षेत्र के गौतमपुरी इलाके से एक महिला को प्लास्टिक बैग में शराब बेचते हुए पकड़ा है और उसके पास से 200 क्वार्टर शराब बरामद की है.

इसके अलावा जिले के पुल प्रहलादपुर थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रोककर उसका बैग चेक किया, तो उसके बैग से 72 क्वार्टर शराब बरामद हुआ. उसकी पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं शराब और मोटरसाइकिल को सीज किया गया.

इसके अलावा 23 जुलाई को ही गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति को बैग के साथ पकड़ा और तलाशी ली गई, तो उसके बैग से 230 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ. उसकी पहचान रामस्वरूप के रूप में हुई, जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details