नई दिल्ली: द्वारका इलाके में कार लूटने वाले तीन बदमाशों को द्वारका साउथ थाने और जेल बेल रिलीज सेल की ज्वाइंट पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान सुबोध शर्मा, अंकित और विकास के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई हुंडई कार और लूट के लिए इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार बरामद की है.
दिल्ली पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया पुलिस को मिली थी पीसीआर कॉल
एडिशनल डीसीपी आर.पी मीणा के मुताबिक द्वारका साउथ थाने में तीन व्यक्तियों के जरिए कार लूटने की एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसने मेडी फाइनेंस से कार लोन लिया था. मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका साउथ एसएचओ रामनिवास सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार एएसआई सुरेंद्र, कीर्ति कुमार, कॉन्स्टेबल संजय, विनीत, अनिल, विक्रम और कॉन्स्टेबल नवीन की टीम लगाई गई.
नकली ग्राहक बनकर लगाया ट्रैप
पुलिस टीम ने पीड़ित के बयान और सीसीटीवी जरिए के मेडी फाइनेंस कंपनी पर रेड मारी. जहां पुलिस को पता चला कि यह फाइनेंस कंपनी यहां से शिफ्ट होकर हरियाणा के बहादुरगढ़ में शिफ्ट हो गई है. जब पुलिस टीम बहादुरगढ़ पहुंची तो वह कन्जेस्टेड एरिया होने के कारण पुलिस को फाइनेंस कंपनी ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने इन तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए ग्राहक बनकर इस फाइनेंस कंपनी में फोन कर ट्रैप लगाया.
पीड़ित ने लिया था 50000 का लोन
पुलिस के इस जाल में तीनों बदमाश आसानी से फंस गए और जब वह लोग बहादुरगढ़ स्थित सिविल हॉस्पिटल के पास अपनी हौंडा सिटी कार से पहुंचे, तो पुलिस ने तुरंत उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनसे लूटी हुई कार भी बरामद कर ली. पूछताछ में आरोपी सुबोध प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह मेडी फाइनेंस कंपनी का मालिक है और पीड़ित ने उससे ₹50000 लोन लिए थे. जिसे वह नहीं लौटा पा रहा था, इसलिए उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसकी गाड़ी छीन ली थी.