दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

उत्तम नगर: कुछ देर में सुलझा हत्या के प्रयास का मामला, तीन गिरफ्तार

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने हत्या के प्रयास में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की गई तो पता लगा कि झगड़ा उत्तम नगर के दाल मिल से शुरू हुआ था.

Delhi police arrested 3 accused in attempted to murder
कुछ देर में सुलझा हत्या के प्रयास का मामला

By

Published : Sep 23, 2020, 4:14 PM IST

नई दिल्ली:उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने कुछ देर के भीतर हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामले सुलझाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास चाकू और लकड़ी के टुकड़े बरामद किए गए. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान साहिल उर्फ रितिक, पंकज उर्फ गोली और रविंद्र सिंह राजपूत के रूप में हुई है.

कुछ देर में सुलझा हत्या के प्रयास का मामला

दाल मिल से शुरू हुआ था झगड़ा

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पुलिस को हस्तसाल रोड से हत्या के प्रयास की एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी. जब एसआई गोविंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने सड़क पर खून फैला हुआ देखा. जब आसपास पूछताछ की गई तो पता लगा कि झगड़ा उत्तम नगर के दाल मिल से शुरू हुआ था, जिसके बाद हमलावरों ने यहां तक घायल का पीछा किया.

लोकल इन्वेस्टिगेशन से हुई आरोपियों की पहचान

इसके बाद पुलिस टीम दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पहुंची जहां घायल अंकित को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. घायल का बयान लेने के बाद उत्तम नगर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और लोकल इन्वेस्टिगेशन की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली.

खून के धब्बे लगा चाकू और लकड़ी के टुकड़े बरामद

उत्तम नगर रामकिशोर की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, हेड कांस्टेबल आरोग्यम, गोपाल, कॉन्स्टेबल अजय और रमेश कुमार मीणा की टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू और लकड़ी के टुकड़े बरामद हुए. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details