दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा - कुख्यात बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. वह राजस्थान का रहने वाला है.

Arrested crook
गिरफ्तार बदमाश

By

Published : Jan 17, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने मिलकर एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर 25,000 रुपये का इनाम था. आरोपी की पहचान प्रभात उर्फ प्रभाती के रूप में की गई है. उस पर पहले से सीए मकोका, आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह खानपुर मीणा, जिला धौलपुर, राजस्थान का रहने वाला है.

इनामी बदमाश को धर दबोचा

फरार चल रहा था आरोपी

मकोका और कई मामले मे फरार चल रहे आरोपी प्रभात को पकड़ने के लिए एडिशनल सीपी शिबेश सिंह और डीसीपी भीष्म सिंह ने एसटीएफ एसीपी पकंज सिह के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम ने जांच में पाया कि आरोपी प्रभात कुख्यात बदमाश रोहित चौधरी का बहुत करीबी सहयोगी है. वह गोलीबारी की घटना में भी रोहित चौधरी के साथ शामिल था. टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेःचोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार, बटनदार चाकू बरामद

शुरुआत में की थी सुरक्षा गार्ड की नौकरी

पूछताछ पर आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वह वर्ष 2009 में दिल्ली पहुंचा. शुरुआत में छतरपुर में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करना शुरू किया. 6 महीने बाद गार्ड की नौकरी छोड़ दी और छतरपुर दिल्ली में पीजी में काम करने लगा. इस दौरान वह खूंखार अपराधी रोहित चौधरी के संपर्क में आया. 2011 में उसने रोहित चौधरी के निर्देश पर अवैध धन एकत्र करने के लिए काम करना शुरू किया. उसने धौलपुर में पत्थर खनन में रोहित चौधरी के साथ पैसा लगाया. रोहित चौधरी के निर्देश पर फ़ॉर्चुनर कार को बुलेट प्रूफ के रूप में संशोधित किया. इसका इस्तेमाल खूंखार अपराधी रोहित चौधरी द्वारा अपराध और अवैध कामों के लिए किया जाता था.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details